Marwari Vikash Trust

मारवाड़ी विकाश ट्रस्ट
मेरा   जन्म.... मेरी   जुबानी

मेरा जन्म समाज के सभी ब्यक्तियो को समानता का आभास महसूस कराते हुए जीवन के विभिन्न क्षेत्र मे विकास की एक नयी ऊंचाई का बिगुल बजाने के ख्याल से मेरे नामकरण की प्रक्रिया के समय मेरे नाम के साथ एक पर्यायवाची शब्द "विकास " का ईस्तेमाल करते हुए "मारवाड़ी विकास ट्रस्ट " पर मुहर लगा दिया गया। मेरा बचपन मे लालन पालन करने के लिए सभी ईकयावन सदस्य दिन रात एक करने मे जुट गये , फलस्वरूप मेरी कुन्डली को गहराई से अध्ययन करके आयकर विभाग ने मेरे को जीवन मे आर्थिक मदद देकर आगे बढाने वाले सदस्यो को आयकर मे छूट देने का एलान कर दिया और साथ ही साथ मेरे द्वारा की गयी आय को आयकर से मुक्त कर दिया गया। इस समाचार को सुनते ही मेरे चाहने वालो की संख्या अस्सी तक पहुंच गई। शास्त्रो के अनुसार मनुष्य जीवन सुख दुख का सागर है जिसे सहज ग्रहण करने से सारी बाधाएँ कट जाती है एवम सुख का एहसास होने लगता है । हर सुखी जीवन मे बाधाएँ अपना प्रमुख स्थान जरुर रखती है जिसका मुख्य उदाहरण भगवान राम एवम सीता है ।

Our Mission

देश का एक एक नागरिक भारतीय समाज एवम संस्कृति का धरोहर है ।

हर एक भारतीय को समानता के साथ जीने का जन्म सिद्ध अधिकार है ।

सभी को इसी क्रम मे सेमिनार एवम ट्रस्ट के माध्यम से उसके अधिकार एवम कर्तव्य का एहसास कराना, साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक, राजनीतिक, चिकित्सा , पढाई एवम अन्य छेत्रो मे जागरूकता लाने के साथ सुनिश्चित ब्यवस्था के प्रकल्प को आगे बढाना ताकि हमारा भारत विश्व मे सर्वोपरी हो।

Our Vision

हमारे ट्रस्ट के माध्यम से हर एक नागरिक को जीवन मे प्राप्य योग्य सुन्दरतम सुविधा चाहे वो भारत की बेटी के विवाह के लिए सुन्दरतम वैवाहिक भवन हो,

या फिर वरिष्ठ बुजुर्ग की इलाज की ब्यवस्था के लिए आधुनिक अस्पताल हो,

या फिर दूर दराज गाँव मे बसने वालो के लिए मोबाइल मेडीकल के माध्यम से चिकित्सा ब्यवस्था हो, या फिर असमर्थ गुणवान छात्र की प्रोफेशनल पढ़ाई की ब्यवस्था,

या फिर एक अति आधुनिक अस्पताल जहां अर्थ के अभाव मे किसी भी प्राणी की मृत्यु न हो , इन सब के अलावा छोटे मोटे काफी उदेश्य को लेकर ट्रस्ट की स्थापना की गयी है।

Our Story

मेरे जन्मदाता (श्री बाबूलाल अग्रवाल) ने कोयलांचल की नगरी धनबाद जिला के एक सौ सोलह स्थानो की ठोकरे खाने के उपरांत परमपिता परमेश्वर की हार्दिक अनुकम्पा एवम आशीर्वाद के फलस्वरूप मेरा जन्म... दिनांक 21/02/2019 को धनबाद की पवित्र धरती पर मारवाड़ी परिवार प्रांगन मे शुभ अभिजीत मुहुर्त समय 11:30 दिन मे 51 सदस्यो के अथक प्रयास से धनबाद के रजिस्ट्रार

के समक्ष हुआ है जिसके लिए मै पुरे धनबादवासी ही नही बल्कि भारतवासी के प्रति आभार प्रकट करता हूॅ।

हमारा ट्रस्ट हमारी ख़बरें

DEV DEEPAWALI
DEV DEEPAWALI
रिजॉर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ
what we do

We have 3 Projects, Resorts, Hospitals and Schools

मारवाड़ी विकास ट्रस्ट समाज मे समानता के उद्देश्य से एक अतिसुन्दर रिजॉर्ट का प्रकल्प लाया है जिससे समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। 

रिज़ॉर्ट की सुविधाएं जैसे :

बेसमेंट पार्किंग, लॉन (10000 वर्ग फुट), मंदिर, रूफटॉप गार्डेन, कम्यूनिटी हॉल, रेस्टोरेंट & किचन, बैंक्वेट हॉल, जिम सेंटर आदि कई साड़ी सेवाएं है |

Educational Institutes to assist meritorious students of the society

0 +
Trustees Currently
0
Decimal of Land Secured
0 +
Lifetime Members

Join Us

Our trusteeship is on as is basis subject to the approval of the board of trustees. Come Join Us to witness the development or what we call "Vikash".

आपका देश आपकी आज़ादी

[ 75 / 75 ] - हमारा देश हमारी आजादी

[ 74 / 75 ] - हमारा देश हमारी आत्मनिर्भरता

[ 73 / 75 ] - हमारा देश हमारा भ्रष्टाचार

हमारा MVT प्यार का मंदिर है,
      बहुत सुन्दर है!
इसे और सुन्दर बनाओ।
      मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।
      दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करे।
रिश्ता ऐसा रखो कि
      उसका अंत न हो।
हमने रिश्तों को संभाला है!
      मोतियों की तरह
कोई गिर भी जाए तो
      झुक के उठा लेते हैं ।।
ग्रुप नहीं ये MVT परिवार है,
      बसता जहाँ प्यार है।
सुख के तो साथी हजार है
      यहां सब जिंदगी के आधार है
अपनों सा प्यार है यहाँ
      इसके लिए सबका आभार है ।।
काम हो कोई तो बता देना
      इस MVT परिवार में
हर कोई तैयार है
      सब को साथ जोडने के लिए
सभी का दिल से आभार है
      बांटना है तो बांट लो खुशी
क्यो की आंसू तो सबके पास हैं!!
-- CA Anil Kumar Mookim
testimonials

What Our Trustees Say